Site icon Hindi Dynamite News

Parliament Winter Session: संभल हिंसा और अडानी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के बीच प्रियंका गांधी ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों से बातचीत की

शपथ लेने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को लोकसभा आईं और विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Parliament Winter Session: संभल हिंसा और अडानी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के बीच प्रियंका गांधी ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों से बातचीत की

नई दिल्ली: शपथ लेने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को लोकसभा आईं और विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। वे अपनी सीट के पास खड़ी होकर विपक्ष के साथ खड़ी रहीं।

वायनाड की सांसद ने सदन में उस समय प्रवेश किया जब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कई विपक्षी सदस्य संभल हिंसा और अन्य मुद्दों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रियंका गांधी एकजुटता के साथ अपनी सीट के पास खड़ी रहीं। विरोध प्रदर्शन के बीच उन्होंने विपक्षी दलों के सांसदों से मुलाकात की और उनका अभिवादन भी किया।

Exit mobile version