Site icon Hindi Dynamite News

Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को ओपन चैलेंज पड़ा भारी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को ओपन चैलेंज पड़ा भारी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली धमकी

पटना: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का सदस्य बताया है।  पप्पू यादव को यह धमकी वॉट्सएप ऑडियो कॉल के जरिए दी गई है। सोशल मीडिया पर इस धमकी का ऑडियो भी काफी वायरल हो रहा है। इसके साथ ही ऑडियो कॉल से जुड़े वॉट्सएप के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं।

पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र 

धमकी के बाद पप्पू यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है। इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्री को एक पत्र लिखकर जेड सिक्योरिटी की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं किया गया तो कभी भी उनकी हत्या हो सकती है। इसके जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार होंगे।

राजनीति पर ध्यान देने की दी सलाह 

धमकाने वाले शख्स ने कहा कि पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं अपनी औकात में रहकर चुपचुाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर तीन पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ों वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे।

बिश्नोई गैंग को दिया था ओपन चैलेंज

बता दें कि कुछ दिन पहले बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मौत की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जिसके बाद पप्पू यादव ने एक ट्वीट करते हुए बिश्नोई गैंग को दो कौड़ी का गुंडा बताते हुए इस गैंग के नेटवर्क को खत्म करने की बात कही थी, जिसे लेकर करीब 13 दिन बाद बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को धमकी दी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version