Site icon Hindi Dynamite News

Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, जानिये अब तक कितने हुए गिरफ्तार

राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, जानिये अब तक कितने हुए गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। टॉपर नरेश विश्ननोई को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रेनिंग ले रहे 35 और सब इंस्पेक्टर पेपरलीक मामले में आरोपी बनाए गए हैं।

इस मामले में अब कुल आरोपी सब इंस्पेक्टरों की संख्या 50 पहुंच गई है। एसओजी ने सभी 50 के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। 35 नए आरोपी में से ज़्यादातर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भागने की सूचना मिली है।

राजस्थान में पेपर लीक (Paper) पर लगाम लगाने के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 (SI Recruitment Exam 2021) के टॉपर समेत 15 छात्रों को हिरासत में लिया था। इनमें 6 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं। 

Exit mobile version