Site icon Hindi Dynamite News

भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा पाकिस्तानी बीएसएफ के हत्थे चढ़ा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के बनासकांठा जिले से लगी सीमा के जरिये भारत में प्रवेश करने कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा पाकिस्तानी बीएसएफ के हत्थे चढ़ा

अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के बनासकांठा जिले से लगी सीमा के जरिये भारत में प्रवेश करने कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के कर्मियों ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा।

बीएसएफ ने कहा कि जब वह बनासकांठा जिले में नादेश्वरी सीमा चौकी के नजदीक बाड़ पर लगे द्वार से नीचे उतरा, तब उन्होंने उसे पकड़ लिया।

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस व्यक्ति की पहचान दया राम के रूप में की गई है, जो पाकिस्तान के नगरपारकर का रहने वाला है। उसे बाड़ के इस ओर भारतीय भू-क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बाड़ पर लगे एक द्वार को पार करते पाया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘बनासकांठा जिले में सीमा चौकी स्थित द्वार से वह जैसे ही नीचे उतरा उसे तुरंत पकड़ लिया गया।’’

Exit mobile version