Site icon Hindi Dynamite News

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 33 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां जबरदस्त गोलीबारी की गई। इस घटना में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 33 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने पैसेंजर वैन पर जबरदस्त गोलीबारी की। इस घटना में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी और चीख-पुकार मची हुई है। 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह गुरूवार दोपहर खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में हुआ। यहां हथियारों से लैस आतंकियों ने एक पैसेंजर वैन पर अंधाधूंध फायरिंग की। 

जानकारी के मुताबिक पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी।

इस हमले में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दर्जनों लोग घायल है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version