भारत को अमेरिका से वायु रक्षा प्रणाली मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान

भारत को अमेरिका से मिलने वाली वायु रक्षा प्रणाली को लेकर पाकिस्तान बेचैन और चिंतित है तथा सौदे को रोकने के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगायी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2020, 5:53 PM IST

इस्लामाबाद: भारत को अमेरिका से मिलने वाली वायु रक्षा प्रणाली को लेकर पाकिस्तान बेचैन और चिंतित है तथा सौदे को रोकने के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगायी है।

यह भी पढ़ेंः Amethi- पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाया अभियान, हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने गुरुवार को साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के भारत को वायु रक्षा प्रणाली बेचे जाने की मंजूरी देना चिंताजनक है। अमेरिका का यह कदम हथियारों की होड़ बढ़ाने वाला है तथा क्षेत्र इसको वहन नहीं कर सकता है। (वार्ता) 

Published : 
  • 14 February 2020, 5:53 PM IST