Site icon Hindi Dynamite News

Dynamite News Exclusive: प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों का डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में छलका दर्द, देखिये क्या बोले

यूपी के प्रयागराज में छात्र पेपर दो दिन की बजाये एक दिन करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों का डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में दर्द छलका। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dynamite News Exclusive: प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों का डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में छलका दर्द, देखिये क्या बोले

प्रयागराज: जनपद में यूपीपीएससी के बाहर छात्रों का भारी प्रदर्शन चल रहा है। यहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि परीक्षा दो दिन के बजाये एक दिन में कराया जाये। इसको लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुये छात्रों का दर्द छलक उठा। 

डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में छात्रों ने कहा कि परीक्षा एक ही दिन में होनी चाहिये, दो दिन में नहीं। छाभों ने कहा कि परीक्षा दो दिन में करवाई जा रही है। ये पूरी तरह से आयोग की मनमानी है, भ्रष्टाचार है। वहीं दिल्ली से छात्रों के सपोर्ट में आये एक टीचर ने कहा कि ये जो कुछ भी हो रहा है, छात्र हित में नहीं है। एक बार नियम लागू हो गया तो उसे हटाया नहीं जा सकता। आयोग ने पता नहीं क्यों ये नियम लागू किया, लेकिन ये किसी भी तरह से उचित नहीं है। 

एक अन्य छात्र ने कहा कि हम चाहते हैं पेपर एक शिफ्ट में हो, लेकिन ये सरकार इतनी निकम्मी है कि छात्र हित में कुछ सोचने को तैयार नहीं है। भर्तियां पूरी नहीं हो पा रही हैं। भर्तियां अटकी हुईं है। हमारी मांग है कि परीक्षा एक दिन में एक शिफ्ट में कराई जाये।

Exit mobile version