वियतनाम में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ा, सैकड़ों पक्षियों को मारा

वियतनाम के मध्य थान्ह होआ प्रांत में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 23 हजार से अधिक मुर्गें मुर्गियों को मार दिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2020, 4:21 PM IST

हेनोई: वियतनाम के मध्य थान्ह होआ प्रांत में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 23 हजार से अधिक मुर्गें मुर्गियों को मार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड में सिरफि‍रे सैनिक ने लोगों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, कई लोगों को बनाया बंधक

सरकारी संवाद समिति ने मंगलवार को पशुपालन और मवेशी विभाग के हवाले से कहा कि नाेंग कोंग और कुआंग सुओंग जिलों में मंगलवार तक ए एच फाईव एन 6 बर्ड फ्लू का पता कईं घरों में लगाया गया है और नाेंग काेंग जिले में तीन फरवरी से अब तक 19,800 कुक्कुटों तथा कुआंग सुओंग जिले में चार फरवरी से अब तक 3,300 कुक्कुटों को मार दिया गया है। (वार्ता) 

Published : 
  • 11 February 2020, 4:21 PM IST