Site icon Hindi Dynamite News

मालदीव के साथ हमारे रक्षा संबंध बहुत मजबूत हैं: नौसेना प्रमुख

मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा भारतीय सैन्य कर्मियों की द्वीपीय राष्ट्र से वापसी की मांग किये जाने की पृष्ठभूमि में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय नौसेना का मालदीव के रक्षा बलों के साथ बहुत मजबूत सहयोग और जुड़ाव जारी है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मालदीव के साथ हमारे रक्षा संबंध बहुत मजबूत हैं: नौसेना प्रमुख

नयी दिल्ली: मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा भारतीय सैन्य कर्मियों की द्वीपीय राष्ट्र से वापसी की मांग किये जाने की पृष्ठभूमि में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय नौसेना का मालदीव के रक्षा बलों के साथ 'बहुत मजबूत' सहयोग और जुड़ाव जारी है।

मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में माले की पिछली सरकार के तहत प्रगति देखी गई।

चीन का समर्थन करने वाले नेता माने जा रहे मोहम्मद मुइज्जू ने 17 नवंबर को मालदीव के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी और उसके एक दिन बाद, उन्होंने मालदीव से भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी का आह्वान किया।

एडमिरल कुमार से संवाददाता सम्मेलन में जब मुइज्जू की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने केवल दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा सहयोग के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, 'मालदीव के साथ हमारा बहुत मजबूत सहयोग है। हमने वहां कुछ रक्षा साजोसामान तैनात किये हैं। हम कई तरीकों से उनकी सहायता कर रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में, उनकी मदद की है जिससे कई लोगों की जान बचायी जा सकी।’’

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार उन्होंने कहा, 'हम उनके समुद्री क्षेत्रों में निगरानी में उनकी मदद कर रहे हैं… प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों के मामले में हमारे बीच बहुत करीबी सहयोग है।'

एडमिरल कुमार ने कहा, 'क्या हम कर्मियों की संख्या कम करेंगे? इस बारे में दोनों सरकारों को निर्णय लेना होगा और जो भी निर्देश दिए जाएंगे, हम उनका पालन करेंगे।'

वहीं, मुइज्जू ने कहा है कि वह भारतीय सैन्यकर्मियों को अपने देश से बाहर निकालने का अपना चुनावी वादा निभाएंगे।

Exit mobile version