Site icon Hindi Dynamite News

OTT Release on Jio Cinema: जिओ सिनेमा पर देखिए क्राइम से लेकर कॉमेडी का तड़का

इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों में 'जो तेरा है वो मेरा है' भी शामिल है। जो JioCinema पर फहो रही। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
OTT Release on Jio Cinema: जिओ सिनेमा पर देखिए क्राइम से लेकर कॉमेडी का तड़का

नई दिल्ली: सिनेमा प्रेमियों (Cinema lovers) को शुक्रवार के दिन का बड़ा बेसब्री से इंतजार रहता है। ओटीटी (OTT) के विभिन्न चैनलों पर नया कंटेंट अपलोड होता है। यहां हम बता रहे हैं कि इस शुक्रवार यानी 20 सितंबर 2024 को ओटीटी पर कौन-कौन सी मूवीज (Movies ) और शो रिलीज होने जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  सिनेमा प्रेमी शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों (Movies) का मजा ले सकते है।

 जियो सिनेमा पर मचेगा धमाल 

'जो तेरा है वो मेरा है'
इस सप्ताह ओटीटी पर आने वाली प्रमुख कॉमेडीज़ में से एक है- 'जो तेरा है वो मेरा है'। फिल्म एक चाय बेचने वाले से व्यापारी बने व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक मकान खरीदना चाहता है, जिसमें एक बुजुर्ग रह रहा है। बुजुर्ग घर बेचना नहीं चाहता।
 यह फिल्म 20 सितंबर 2024 से Jio Cinema पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

कहानी इसी पर आधारित है। राज त्रिवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परेश रावल, अमित सियाल और सोनाली कुलकर्णी का बेहतरीन अभिनय है। 20 सितंबर 2024 से JioCinema पर स्ट्रीमिंग शुरू हो रही है। फिल्म को अभी तक IMDb रेटिंग नहीं मिली है।

Caption

'द पेंगुइन
'द पेंगुइन' रॉबर्ट पैटिनसन अभिनीत 2022 की फिल्म 'द बैटमैन' पर आधारित है। यह मिनी सीरीज ओसवाल्ड कोबलपॉट के आसपास केंद्रित है, जिसे पेंगुइन के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वह कारमाइन फाल्कोन की मृत्यु के बाद अपराध की दुनिया का बादशाह बन गया है। इसमें लीड रोल में कॉलिन फैरेल नजर आएंगे। 20 सितंबर 2024 से JioCinema पर स्ट्रीमिंग शुरू हो रही है

Exit mobile version