Site icon Hindi Dynamite News

ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल’ 21 फरवरी से दिल्ली में

जैविक खेती तथा जैविक उत्पादों के प्रसंस्करण में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 फरवरी से यहाँ तीन दिन के ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जायेगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल’ 21 फरवरी से दिल्ली में

नई दिल्ली: जैविक खेती तथा जैविक उत्पादों के प्रसंस्करण में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 फरवरी से यहाँ तीन दिन के ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः अमेठी पुलिस ने बचाए दो परिवार के रिश्ते, थाने में कराई शादी

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज यहाँ बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान तथा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ मिलकर उनका मंत्रालय यहाँ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 21 से 23 फरवरी तक इस मेले का आयोजन कर रहा है। इसमें 150 से ज्यादा महिला उद्यमी, स्वयं सहायता समूह और गुजरात के दो सहकारी समूह हिस्सा ले रहे हैं। मेले में प्रवेश नि:शुल्क होगा। (वार्ता)

Exit mobile version