Site icon Hindi Dynamite News

डीएम अनुनय झा ने जानिये क्यों दिये कंबाइनों को सीज करने के आदेश

पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन शख्स रुख अख्तियार कर लिया। नियम विरुद्ध चलने वाले कंबाइनो को सीज करने का आदेश जिलाधिकारी ने दे दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डीएम अनुनय झा ने जानिये क्यों दिये कंबाइनों को सीज करने के आदेश

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सोमवार को पराली जलाने की घटनाओं के संदर्भ में सभी एसडीएम, बीडीओ और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंलिंह के माध्यम से बैठक कर पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को लेखपालों को सक्रिय करते हुए पराली जलाने वालों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही का निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो भी कंबाइन मशीन बिना पराली प्रबन्धन प्रणाली के चल रही हैं, उन्हें तत्काल सीज किया जाए। इसके अलावा पराली जलाने वालों पर नियमानुसार जुर्माना अर्थदंड की भी कार्यवाही करें।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलने से न सिर्फ पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो रहा है, बल्कि लोक व्यवस्था के लिए समस्या भी समस्या उत्पन्न हो रहा है।

उन्होंने उपनिदेशक कृषि को सचल दल को क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से सक्रिय करने के लिये कड़ा निर्देश दिया। कहा कि न्याय पंचायतवार गोष्ठियों का गठन करें और विभिन्न माध्यमों से प्रचार–प्रसार कर लोगों को पराली न जलाने हेतु जागरूक करें।

खंड विकास अधिकारियों को गोशालाओं तक पराली पहुंचाने का प्रबंध प्रधानों के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने हार्वेस्टर मालिकों के साथ तत्काल सभी तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक करवाने का निर्देश दिए है।

Exit mobile version