Site icon Hindi Dynamite News

नोटबंदी की सालगिरह: पीएम मोदी बोले, देशवासियों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी और जीती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को ही नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी की घोषणा को बुधवार को एक साल हो गए। नोटबंदी की पहली सालगिरह पर पीएम मोदी ने देश की जनता का आभार जताते हुए कहा कि 125 करोड़ भारतीयों ने सरकार के साथ मिलकर यह निर्णायक लड़ाई लड़ी और जीती।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोटबंदी की सालगिरह: पीएम मोदी बोले, देशवासियों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी और जीती

नई दिल्‍ली: नोटबंदी की घोषणा को बुधवार को एक साल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को ही नोटबंदी की घोषणा की थी। एक तरफ सरकार जहां इसे सफल और कारगर बताने में लगी हुई है, तो वहीं विपक्ष इसे सदी का सबसे बड़ा घोटाला बता रहा है।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी: एक साल बाद.. सफल या असफल?

नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्हें भारत की जनता का आभार जताया है। पीएम मोदी ने पहले ट्वीट में लिखा है कि मैं भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई फैसलों का समर्थन करने के लिए भारत की जनता को झुक कर प्रणाम करता हूं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गिनाई नोटबंदी की ये उपलब्धियां

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जनता के समर्थन को नमन है, 125 करोड़ भारतीयों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी और जीती।

तीसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने एक शॉर्ट फिल्म भी साझा की है, जिसमें नोटबंदी के फायदे बताए गए हैं और सर्वे के माध्यम से लोगों को अपनी राय देने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने लोगों से पूछा है कि भ्रष्टाचार और कालेधन को उखाड़ फेंकने के प्रयासों के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस सर्वे के माध्यम से मुझे बताएं।

चौथे ट्वीट में पीएम मोदी ने लोगों से पूछा है कि भ्रष्टाचार और काले धन को उखाड़ फेंकने के प्रयासों के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस सर्वे के माध्यम से मुझे बताएं।
 

Exit mobile version