Maharajganj News: आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु, परिजनों ने लगाया मारने पीटने का आरोप

महराजगंज के सिसवा में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2025, 8:07 PM IST

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के बीशोखोर गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर लाठी-ठंडे से मारने-पीटने का लगाया आरोप लगाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र बीशोखोर के टोला चौरंगपुर मदरहा निवासी राजेंद्र पुत्र सीरी ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर गांव के एक व्यक्ति पर अपने 65 वर्षीय पिता को लाठी डंडे से मारने-पीटने का आरोप लगाया है। 

पीड़ित ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम गांव के बाहर सड़क पर भीड़ इकट्ठा थी वह भीड़ देखकर वहां रुक गया और लोगों से भीड़ इकट्ठा होने का कारण पूछने लगा तब तक भीड़ के बीच में देखा कि परशुराम उसके पिता को लाठी डंडों से पीट रहा है और वह चिल्ला रहे हैं।

पीड़ित ने परशुराम को पकड़ना चाहा लेकिन वह हाथ में लाठी लेकर वहां से भाग निकला। घटना के बाद पीड़ित अपने पिता को घायल अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा लेकर गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में थान प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। सिर पर कोई चोट नहीं दिख रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 12 March 2025, 8:07 PM IST