Site icon Hindi Dynamite News

निचलौल में आबकारी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन क्विंटल लहन किया नष्ट

महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र के मुसहर बस्ती के कलनही में आबकारी टीम की छापेमारी में दो घरों से कच्ची शराब बरामद की गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निचलौल में आबकारी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन क्विंटल लहन किया नष्ट

महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के मुसहर बस्ती के कलनही में आबकारी टीम की छापेमारी में दो घरों से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। जबकि तीन क्विंटल लहन को नष्ट किया गया।

आबकारी टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। टीम की छापेमारी से अवैद्य शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

आबकारी निरीक्षक ने कहा

इस संबंध में आबकारी टीम निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि उन्हें मुखबिर की सूचना पर पता चला था कि मुसहर बस्ती के कलनही गांव में अवैद्य कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। मौके पर पहुंचकर गांव में छापेमारी की गई, तो एक घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरे घर से छापेमारी के दौरान 15 लीटर कच्ची शराब बरामद कर तीन कुंतल लहन को भी नष्ट किया गया। मौके से एक आरोपी भागने में सफल रहा। इस मामले में बरामद किए गए कच्ची शराब को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Exit mobile version