Site icon Hindi Dynamite News

Afghanistan Earthquake: एक बार फिर डोली धरती, अफगानिस्तान में भी आज सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके,जाने क्या है वहां की स्थिति

म्यांमार और थाईलैंड के बाद अब अफगनिस्तान में भूंकप के झटकों ने सबको हिला के रख दिया है। आज सुबह अफगनिस्तान में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Afghanistan Earthquake: एक बार फिर डोली धरती, अफगानिस्तान में भी आज सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके,जाने क्या है वहां की स्थिति

नई दिल्ली: लोग अभी म्यांमार और थाईलैंड में 28 मार्च को आये भूकंप के सदमे से उबरे नहीं थे कि आज यानी 29 मार्च को अफगानिस्तान में आए 2 भूंकप के झटके की खबर ने सबको हैरान करके रख दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भूंकप की तीव्रता 4.7 और 4.3 मापी गई।

यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4:51 और 5:16 में बजे आया था, जबकि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप की तीव्रता 7 से अधिक थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, भूकंप के कारण लोग जल्दी से अपने घर के बाहर की ओर भागे। हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

इससे पहले अफगानिस्तान में 13 मार्च को  4 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे और 21 मार्च को भी  4.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था लेकिन इससे कोई बड़ी जन-धन की हानि नहीं हुई थी।

वहीं, भूकंप के तेज झटकों ने थाईलैंड में भी भारी तबाही मचाई है, जिसमें कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है। जबकि म्यांमार में आए 7.7 की तीव्रता के भूकंप में कम से कम 144 लोगों की जान चली गई और 730 से ज्यादा घायल हो गए।  

हादसे के बाद से लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। ऐसी स्थिति में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 

 

Exit mobile version