Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: दबंगई के बल पर रसूखदारों ने तोड़ दिया युवती का दीवार, बार बार थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित पक्ष

सिंदुरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ दबंगों ने एक युवती के घर की दीवार जबरदस्ती तोड़ डाली। मामले की तहरीर देने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जानिए क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: दबंगई के बल पर रसूखदारों ने तोड़ दिया युवती का दीवार, बार बार थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित पक्ष

महराजगंजः सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा परसाचक गोबरही में एक युवती के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, सोमवार की सुबह गांव के ही कुछ दबंगों ने जबरदस्ती दीवार को तोड़ दिया। पीड़िता ने परेशान होकर इस मामले की तहरीर सिंदुरिया थानाध्यक्ष को दी, लेकिन सिंदुरिया पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि गई।

पीड़िता परसाचक गोबरही निवासी इमराना खातून पत्नी इसराइल ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। जिसमें लिखा है कि- सोमवार की सुबह घर पर कोई पुरुष नहीं था। जिसका फायदा उठा कर दबंगों ने दीवार गिरा दी और पीड़िता को गालियां भी दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता ने दूसरी पक्ष के असलम से जब फ़ोन पर बात की तो असलम ने बताया की जमीन विक्रेता मोहमदिन ने अपनी बहन कुरैशा खातून के नाम अपनी जमीन कर दी थी। जिससे मोहमदिन की पत्नी कोर्ट जाकर जमीन के रास्ते को लेकर स्टे ले ली जिसकी वजह से चल रहे मकान कार्य की दीवार गिरा दी। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि कोई स्टे नहीं है बल्कि जबरदस्ती रास्ता मांगा जा रहा है।

सिंदुरिया थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है 5 दिन हो गए हैं और पीड़ित बार बार थाने का चक्कर लगा रहे हैं।

Exit mobile version