Site icon Hindi Dynamite News

नवरात्रि के पहले दिन सुप्रसिद्ध माता लेहड़ा मंदिर में दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, फूल मालाओं से सजा माता का दरबार

चैत्र नवरात्र के पहले दिन सुप्रसिद्ध माता लेहड़ा मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ है। माता की एक झलक पाने को भक्त लंबी–लंबी कतारों में खड़े दिखे। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नवरात्रि के पहले दिन सुप्रसिद्ध माता लेहड़ा मंदिर में दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, फूल मालाओं से सजा माता का दरबार

बृजमनगंज (महराजगंज) चैत्र नवरात्र के पहले दिन बृजमनगंज ब्लॉक के आदृवन में स्थित आदिशक्ति मां लेहड़ा देवी के मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मंदिर कमेटी ने मंदिर और परिसर की साफ सफाई, लाइट और सजावट से लैस कर दिया है। जिससे दर्शन हेतु आने जाने वाले दर्शनार्थियों कोई असुविधा ना हो। खोने पाने का पंडाल, स्वस्थ्य शिविर, पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सैकडों की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। बृजमनगंज थानेदार श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के समस्या के समाधान के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है।

सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की जा रही है। जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे। इस मौके पर मंदिर पर अनेक खेल खिलौने, रंग बिरंगे पांडाल, पारंपरिक मिठाई, गट्टा, वेल इत्यादि की लोग खरीदारी करते नजर आए।

Exit mobile version