Site icon Hindi Dynamite News

ओमप्रकाश राजभर ने किया भागीदारी संकल्प मोर्चे का गठन, यूपी में सरकार बनाने का किया दावा

योगी सरकार में पिछड़े वर्ग वित्त और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बहाने एक बार फिर से यूपी सरकार को निशाने पर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओमप्रकाश राजभर ने किया भागीदारी संकल्प मोर्चे का गठन, यूपी में सरकार बनाने का किया दावा

लखनऊः योगी सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया है। मोर्चा में बाबूराम कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी, राष्ट्रीय उदय पार्टी, राष्ट्रीय उपेक्षित समाज पार्टी और जनता क्रांति पार्टी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: स्कूल छात्राओं के साथ युवक कर रहा था छेड़खानी, महिला सिपाही ने इस तरह चखाया मजा

राजभर ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा की पहली रैली 14 दिसंबर को बलिया के सुरखपुरा में की जाएगी। बता दें कि राजभर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे लेकिन अपनी बयानबाजी से अक्सर सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करते थे और उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव भी अलग होकर लड़ा था।

यह भी पढ़ें: अब यूपी से बिहार तक का सफर बनेगा आसान, सरकार ने उठाए ये कदम

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया की वे 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए सरकार बनाएगें।

Exit mobile version