Site icon Hindi Dynamite News

UP Assembly Election: यूपी की बड़ी खबर, अखिलेश यादव के साथ आये ओमप्रकाश राजभर, करेंगे चुनावी गठबंधन

पीएम मोदी के कुशीनगर के दौरे के बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी सियासी खबर है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। दोनों पार्टी जल्द चुनावी गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Assembly Election: यूपी की बड़ी खबर, अखिलेश यादव के साथ आये ओमप्रकाश राजभर, करेंगे चुनावी गठबंधन

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यूपी विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज कुशनीगर में इंटरनेशल हवाई अड्डे का उद्घाटन कर रहे थे, तब वहां से कई दूर दो पार्टियों के प्रमुख यूपी विधान सभा चुनाव के लिये नई सियायी पटकथा लिख रहे थे, जो भाजपा के लिये खतरे की घंटी साबित हो सकती है। मोदी के कुशीनगर के दौरे के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकता से दोनों पार्टियों के बीच चुनावी गठबंधन की नींव पड़ गई है। 

इस मुलाकात में तय हो गया कि ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी चुनावी गठबंधन करेंगे, जिसका औपचारिक ऐलान जल्द किया जायेगा। दोनों पार्टियां अब यूपी विधान सभा चुनाव में विपक्षियों को धूल चटाने और बड़ी जीत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारियों पर काम करेंगी और इसके लिये पुख्ता रणनीति भी बनाएंगी। इस माह के अंत में दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे समेत गंठबंधन के विवरण का औपचारिक ऐलान करेंगे।

इन दोनों नेताओं यानि ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव की मुलाकात और इन दोनों पार्टियों में चुनावी गठबंधन की आहट ने भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों की बैचेनी बढ़ा दी है।

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर ने एक ट्विट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा "अबकी बार, भाजपा साफ़! समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आए साथ। दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार। मा. पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के सुप्रीमो आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की"।

Exit mobile version