Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में फिर से शुरू होगी Odd-Even Scheme, जानें कब से होगा लागू

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में सम-विषम योजना लागू की जाएगी ताकि उस दौरान वायु प्रदूषण से निपटा जा सके।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में फिर से शुरू होगी Odd-Even Scheme, जानें कब से होगा लागू

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक सम-विषम योजना लागू की जाएगी ताकि उस दौरान वायु प्रदूषण से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi ने किया झारखंड के नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन

केजरीवाल ने कहा कि जाड़े के दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस प्रदूषण से निपटने के लिए सात सूत्री कार्य योजना का उल्लेख किया। इसके तहत लोगों को मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है।

यह भी पढ़ें: Bhopal: गणपति विसर्जन के दौरान नाव डूबी, 11 लोगों की मौत

इस योजना के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनकी नम्बर प्लेट के नम्बरों की आखिरी संख्या सम होगी। अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनकी नम्बर प्लेट के नम्बरों की आखिरी संख्या विषम होगी।(भाषा)

Exit mobile version