दिल्ली में Odd-Even पर बोलें नीतीन गडकरी- नहीं थी इसकी जरूरत

दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल के इस फैसले पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने असहमति जताई है। इसे लेकर उन्होनें बड़ा बयान दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2019, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में Odd-Even योजना को गैर जरुरी करार दिया है।

यह भी पढ़ें: Delhi: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में फिर से शुरू होगी Odd-Even Scheme, जानें कब से होगा लागू 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजधानी में प्रदूषण के बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखकर चार नवंबर से 14 नवंबर तक Odd-Even योजना को लागू करने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री के इस फैसले पर गडकरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि Odd-Even की अब दिल्ली में आवश्यकता नहीं है और यह गैर जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के रिंग रोड बनाने के बाद से राजधानी के प्रदूषण में बहुत कमी आई है। गडकरी ने कहा,“ मेरा मानना है कि Odd-Even की जरुरत नहीं है। केंद्र के रिंग रोड का निर्माण करने के बाद राजधानी के प्रदूषण में काफी कमी हुई है, और अगले दो साल के दौरान हमारी याेजनाओं से दिल्ली प्रदूषण मुक्त शहर हो जायेगा।’’

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi ने किया झारखंड के नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन

केंद्र सरकार ने हरियाणा और राजस्थान से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे प्रदेशों को आने-जाने वाले वाहनों के दिल्ली में प्रवेश नहीं करने को ध्यान में रखकर ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से ऐसे वाहन जिन्हें दूसरे राज्यों में जाना होता है उन्हें दिल्ली में प्रवेश की जरुरत नहीं पड़ती और इसकी वजह से राजधानी में प्रदूषण काफी कम हुआ है ।

Published : 
  • 13 September 2019, 5:08 PM IST