Site icon Hindi Dynamite News

UP CoronaVirus News Update : यूपी में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या, जानें चिंताजनक आंकड़े

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा मामले आगरा से आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या हैं उत्तर प्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़े..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP CoronaVirus News Update : यूपी में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या, जानें चिंताजनक आंकड़े

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना में 40 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 36 मामले तो अकेले आगरा के हैं। अब आगरा में मरीजों की संख्या 140 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कल 740 सैंपल का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 40 पॉजिटिव आए हैं।  उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह तक जानलेवा कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 528 हो गई है।

रविवार की रात से जारी 740 सैंपल की जांच की रिपोर्ट सोमवार सुबह आई है। जिसमें से 40 टेस्ट पॉजिटिव हैं। इनमें 36 आगरा और चार लखनऊ के हैं। आगरा मे सोमवार सुबह 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब यह शहर प्रदेश में हॉटेस्ट स्पॉट बन गया है। 

यह भी पढ़ें: बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, जानें क्या हैं अबतक के ताजा आंकड़े 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना से 9152 लोग बीमार हैं। वहीं, इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 308 लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1985 लोग संक्रमित हुए हैं और 149 लोगों की मौत हो गई है।

Exit mobile version