Site icon Hindi Dynamite News

Coronavirus News Update: भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंचा हैं। वहीं बिहार और महाराष्ट्र में भी कई नए केस आए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Coronavirus News Update: भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

नई दिल्लीः कोरोना का कहर भारत में भी अपने पैर पसार चुका है। देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या  5 हजार 865  हो चुकी है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 169  तक पहुंच गया है। हालांकि 473 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।

गुरुवार को बिहार में चार नए केस सामने आए हैं। जिससे बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 43 हो गई है। वहीं झारखंड में भी  गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 5 नए केस रांची के हिंदीपीरी एरिया में और चार नए केस बोकारो में सामने आए।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ते कहर के कारण पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके साथ ही यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिससे लोग अपने घरों से बाहर ना निकले।

Exit mobile version