मुंबईः लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक नया तरीका निकाला है।
लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सफर के दौरान यात्रियों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए रेलवे ने स्टीकर लगाए गए हैं। लोकल ट्रेन की दो सीटों के बीच स्टीकर लगाने की शुरुआत की गई है।
यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद रेलवे ने करीब 90 प्रतिशत तक अपनी लोकल सेवाओं की दोबारा शुरुआत कर दी है। कोरोना के प्रति यात्रियों में जागरूकता फैलाने के लिए दो सीटों के बीच स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं।

