लखनऊः पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अब यूपी के गाजीपुर जिले से होते हुए बलिया तक पंहुचेगा। कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए यूपीडा प्रमुख अवनीश अवस्थी ने कहा की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गाजीपुर से बलिया तक लगभग 40 किमी तक बनेगा। जिसमें प्रति किमी लगभग 1 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रही अपराधों की संख्या, दिन-दहाड़े कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली
बता दें कि पिछले दिनों बलिया दौरे पर जिले में पहुंचे सीएम योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बलिया तक पहुंचाए जाने का एलान किया था। आज एक्सप्रेस वे से बलिया को जोड़ने संबंधी डीपीआर को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें: नाबालिग के साथ चार दरिंदों ने किया गैंगरेप, फिर भी नहीं भरा मन तो किया ये घिनौना काम
यूपीडा प्रमुख अवनीश अवस्थी ने बताया इस फैसले से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रिंग रोड होते हुए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से जुड़ जायेगा। जिससे दिल्ली-यूपी-बिहार तक सीधा जुड़ जायेगा।

