Mirzapur: बड़ा पर्दा, बड़ा भौकाल, वेब सीरिज मिर्जापुर के लवर्स झटपट पढ़ लें ये तगड़ी खबर

अब ‘मिर्जापुर सीजन 3’ बड़े पर्दे पर थियेटर्स में धमाल मचाने आयेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 4:39 PM IST

मुंबई: मिर्जापुर का नाम तो आपने सुना ही होगा, ओटीटी (OTT) वाली फिल्म। अब ये फिल्म बड़े पर्दे पर तगड़ा वाला भौकाल टाइट करने आ रही है। ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के बाद मेकर्स ने अब इसे फिल्म के तौर पर लाने का ऐलान किया है। फरहान अख्तर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी है। अनाउंसमेंट वाले वीडियो में कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित एक साथ दिख रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी"।

 2026 में रिलीज होगी फिल्म
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मिर्जापुर वेब सीरीज (Mirzapur Web Series) के दो सीजन को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब मेकर्स एक बोनस एपिसोड लेकर आये हैं, लेकिन मुन्ना भैया को देखने का यह सपना धोखे जैसा लगा। अब ये वेब सीरीज फिल्म के रूप में थिएटर्स में 2026 में रिलीज होगी।

भर-भरकर आ रहे कमेंट्स
इस वीडियो में कहा गया है कि अब मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा अब आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा। लोगों को थिएटर्स में आना होगा। ‘मिर्जापुर द फिल्म’ साल 2026 में आने वाली है। इस खबर को सुनने के बाद फैन्स काफी खुश हैं। फैन्स लगातार पोस्ट पर भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Published : 
  • 28 October 2024, 4:39 PM IST