Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand Encouter: चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, बदमाश से हुई मुठभेड़

उत्तराखंड के चंपावत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शक्तिफार्म के पास एक बड़ी कार्रवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand Encouter: चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, बदमाश से हुई मुठभेड़

चंपावत: उत्तराखंड़ के चंपावत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। चंपावत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के सुबह तीन बजे शक्तिफार्म क्षेत्र के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।  अपनी इस बड़ी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर मंगत को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एनकाउंटर में मारा गया हिस्ट्रीशीटर मंगत सितारगंज का रहने वाला था।  मंगत  लंबे समय से एनडीपीएस अधिनियम और अन्य मामलों में वांछित था।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगत लंबे समय से स्मैक और चरस की तस्करी में शामिल था। चंपावत कोतवाली और सितारगंज थाने में उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लंबे समय से छापेमारी अभियान चला रही थी। अब चंपावत पुलिस ने पहली बार किसी शातिर अपराधी का एनकाउंटर किया है। चंपावत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की इस बड़ी कार्रवाई के बाद उनकी सरहाना हो रही है। 

Exit mobile version