Site icon Hindi Dynamite News

मऊ में 292 स्कूलों को मान्यता निरस्त करने का नोटिस

कक्षा एक से आठ तक की कक्षांए संचालित करने वाले सभी विघालयों की ओर से छात्रों की प्रोफाइल एंट्री डाटा यू-डायल प्लस पर फीडिंग करने के मामले मे जिले के 292 विघालयों की लापरवाही सामने आइ हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ में 292 स्कूलों को मान्यता निरस्त करने का नोटिस

मऊ: कक्षा एक से आठ तक की कक्षांए संचालित करने वाले सभी विघालयों की ओर से छात्रों की प्रोफाइल एंट्री डाटा यू-डायल प्लस पर फीडिंग करने के मामले मे जिले के 292 विघालयों की लापरवाही सामने आई हैं। 

मऊ के बीएसए संतोश कुमार उपाध्याय ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन विघालयों की मान्यता निरस्त करने का अंतिम नोटिस दिया हैं। 29 फरवरी तक डाटा फीडिंग न होने पर विघालयों की मान्यता निरस्त कर दी जाएगी। बीएसए के इस कदम के बाद विघालयों में हडकंप मच गया हैं। 

यह भी पढें: मऊ में विवाहिता ने लगाई फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त, सुसराल वालो पर लगाया ये आरोप 

आपको बता दे इनमे बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन 168, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 87, 31 मदरसा और 6 समाज कल्याण विभाग के विघालय शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियो का कहना हैं, इस बाबत पिछले 6 महीने से बार बार अवगत कराया जा रहा था। 292 विघालयों को 29 तक अतिंम अवसर दिया जा रहा हैं, जिसके बाद इन विघालयों की मान्यता निरस्त कर दी जाएगी। 

Exit mobile version