Site icon Hindi Dynamite News

Nomination: नरेश उत्तम ने फतेहपुर से किया नामांकन, जीत का किया बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम ने नामांकन दाखिल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nomination: नरेश उत्तम ने फतेहपुर से किया नामांकन, जीत का किया बड़ा दावा

फतेहपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी नरेश उत्तम ने फतेहपुर से नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यूपी सीएम योगी पर  निशाना साधा हुए कहा कि पाप और पुण्य की बात करके भाजपा वाले जनता को ठग रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नामांकन करने के बाद सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम ने किया बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि सपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है लेकिन बीजेपी वालों को उनका अहंकार ले डूबेगा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत के गृह मंत्री स्तर विहीन बात करते हैं, नैतिक मूल्यों का ध्यान रखना चाहिए, समाज में विष बमन करने से लोकतंत्र मजबूत नहीं होता है।

Exit mobile version