Site icon Hindi Dynamite News

‘शेर’ नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें क्या है मामला

शेर सिंह नाम के कंटेंट क्रिएटर की बीते दिनों 4-5 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘शेर’ नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें क्या है मामला

नोएडा: पार्क में अश्लील वीडियो बनाने वाले एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं। वह खुद को शेर नाम से बुलाता है, हाल ही में आरोपी ने सेक्टर-62 स्थित डी पार्क में एक युवती के साथ अश्लील रील्स बनाई थीं, जो उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं।

इसके बाद पार्क में घूमने आने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस से एक्स पर शिकायत की थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस आरोपी युवक-युवती की तलाश में जुटी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शेर सिंह नाम के इस कंटेंट क्रिएटर की बीते दिनों 4-5 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इनमें युवक-युवती डी-पार्क में अश्लील रील बनाते हुए दिखाई दे रहा हैं। वीडियो बनाने के लिए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई और एक्स पर नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की।

थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक शेरपाल को गिरफ्तार कर लिया. कुछ समय पहले ही आरोपी को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था। तब उसने अपने वीडियो में प्रशासन को लेकर टिप्पणी की थी। आरोपी पिछले कुछ समय से शेर नाम से तेजी से सोशल मीडिया पर फेमस हो रहा है। खासकर एनसीआर में आरोपी को सोशल मीडिया यूजर्स पहचानते हैं।

कुछ समय पहले आरोपी बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ भी वीडियो बना चुका है। वह एल्विश यादव के बिग बॉस में जाने पर प्रचार भी कर चकुा है।

Exit mobile version