Site icon Hindi Dynamite News

Noida Investment Proposal: नोएडा को मिला दो महीनों के अंदर लाखो करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, पढ़ें पूरी डीटेल

'उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन' की नवंबर में घोषणा होने के बाद से अब तक गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 5.86 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida Investment Proposal: नोएडा को मिला दो महीनों के अंदर लाखो करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, पढ़ें पूरी डीटेल

नोएडा: 'उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन' की नवंबर में घोषणा होने के बाद से अब तक गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 5.86 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस निवेशक सम्मेलन की शुरुआत 10 फरवरी को लखनऊ में होगी। इस सम्मेलन के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कुल 17 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

गौतम बुद्ध नगर के उपायुक्त (उद्योग) अनिल कुमार ने कहा, ''गौतम बुद्ध नगर में जिला स्तरीय निवेशक शिखर सम्मेलन 20 जनवरी को आयोजित किया गया था। इस दौरान लगभग 250 निवेशकों से 11,502 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।''

कुमार ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ''जिले में अब तक 871 निवेशकों से कुल 5.86 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इन निवेशों से 18.46 लाख रोजगार सृजित होंगे। इन 871 निवेशकों में से 792 ने 3.78 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। ये प्रस्ताव 21 नवंबर, 2022 के बाद से आए हैं।''

उन्होंने कहा कि जिले को कृषि, सहकारी, डेयरी विकास, नागर विमानन, सूचना, नवीकरणीय ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा, एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, हथकरघा, कपड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, आवास, बुनियादी ढांचा और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

Exit mobile version