Site icon Hindi Dynamite News

Noida Fire: लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में AC फटने से लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में एसी फटने से आग लग गई। आग लगने की घटना से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida Fire: लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में AC फटने से लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

नोएडा: सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में बृहस्पतिवार को सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण एसी फटने से बहुमंजिला इमारत में 12वें तल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। आग लगने के दौरान आसपास के फ्लैटों को सुरक्षा और एहतियातन खाली कराया गया है।

वहीं सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने दमकल, सोसायटी के गार्डों की मदद से आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को बुझा लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारआग की लपटों को देखकर लोग सहम गए। सोसायटी के टावर में भीषण आग लगी और इसके बाद पूरा टावर धुएं की चपेट में आ गया। आग लगने की घटना के बाद सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। 

दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। एक फ्लैट में लगी आग के अन्य फ्लैट्स तक पहुंचने की आशंका को देखते हुए लोगों ने घरों को खाली कराना शुरू कर दिया था।

Exit mobile version