Site icon Hindi Dynamite News

Noida:पुलिस का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया पायलट हत्या मामले में एक और गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने ‘एअर इंडिया’ चालक दल के सदस्य एवं गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर मंगलवार को मुठभेड़ के बाद एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida:पुलिस का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया पायलट हत्या मामले में एक और गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा पुलिस ने ‘एअर इंडिया’ चालक दल के सदस्य एवं गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर मंगलवार को मुठभेड़ के बाद एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है। 

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान नवीन शर्मा के रूप में हुई, जो गैंगस्टर कपिल मान का सहयोगी भी है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में यू-ट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-104 के बाजार में 19 जनवरी को सूरज मान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने कहा, ‘‘ जांच से पता चला है कि हत्याकांड में गैंगस्टर कपिल मान का सहयोगी नवीन शर्मा भी संलिप्त था। आज सुबह वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नोएडा आया तो सूचना पाकर पुलिस ने सेक्टर-43 में उसे घेर लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उसने बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

यह भी पढ़ें: असम में मादक पदार्थ जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उससे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिली हैं, जिसके आधार पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ नवीन ने ही सूरज मान हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटर की व्यवस्था की थी और इसके बदले उन्हें रुपये भी दिये थे। नवीन कपिल मान के साथ हत्या की कुछ अन्य वारदात को अंजाम देने में शामिल रहा है।’’

Exit mobile version