Site icon Hindi Dynamite News

Noida airport: अकासा एयर ने आगामी नोएडा हवाई अड्डे से उड़ान संचालन की घोषणा की

अकासा एयर ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालित होने पर वहां से उड़ान संचालन की घोषणा की। यहां से उड़ान संचालन को लेकर घोषणा करने वाली अकासा दूसरी एयरलाइन । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida airport: अकासा एयर ने आगामी नोएडा हवाई अड्डे से उड़ान संचालन की घोषणा की

नोएडा:  अकासा एयर ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालित होने पर वहां से उड़ान संचालन की घोषणा की। यहां से उड़ान संचालन को लेकर घोषणा करने वाली अकासा दूसरी एयरलाइन ।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, इससे पहले इंडिगो ने उड़ान संचालन को लेकर घोषणा की थी।

बयान के अनुसार हैदराबाद में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अकासा एयर और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, 'हम अपने एयरलाइन भागीदार के रूप में अकासा एयर का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं जो हवाई अड्डे की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साझेदारी दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हवाई संपर्क (कनेक्टिविटी) को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करती है।'

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे का लक्ष्य यात्रियों को अच्छी कनेक्टिविटी और असाधारण यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा,'अकासा एयर की हवाई अड्डे के साथ प्रस्तावित साझेदारी एक समग्र नेटवर्क बनाने के हमारे प्रयास के अनुरूप है जो देश के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ता है। हमें विश्वास है कि यह समझौता हमें उत्तर प्रदेश से कनेक्टिविटी को और मजबूत करने तथा देश भर में यात्रियों को एक निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।''

हवाई अड्डे का पहला चरण इस साल के अंत तक उड़ान संचालन के लिए खुल जाएगा।

 

Exit mobile version