Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा: आप ने जेल में बंद संजय सिंह के समर्थन में अभियान शुरू किया

आम आदमी पार्टी (आप) की गौतमबुद्ध नगर इकाई ने जेल में बंद पार्टी नेता संजय सिंह के समर्थन में बुधवार को घर-घर अभियान शुरू किया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा: आप ने जेल में बंद संजय सिंह के समर्थन में अभियान शुरू किया

नोएडा: आम आदमी पार्टी (आप) की गौतमबुद्ध नगर इकाई ने जेल में बंद पार्टी नेता संजय सिंह के समर्थन में बुधवार को घर-घर अभियान शुरू किया।

आप के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि यह अभियान उत्तर प्रदेश-व्यापी अभियान का हिस्सा है और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता 'संजय सिंह की गिरफ्तारी के बारे में सच्चाई' के साथ 25 लाख घरों तक पहुंचेंगे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार अक्टूबर को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।

जादौन ने एक बयान में कहा, ‘‘अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता हर घर तक पहुंच रहे हैं और पर्चे बांट रहे हैं, जिसमें ईडी द्वारा सिंह की अवैध गिरफ्तारी का काला सच उजागर किया गया है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान के मुताबिक, नोएडा में आप के जिला महासचिव राकेश अवाना ने सेक्टर 27 के अट्टा इलाके में अभियान का नेतृत्व किया। अवाना ने दावा किया कि सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह केंद्र सरकार के गलत कामों को उजागर कर रहे थे।

Exit mobile version