Site icon Hindi Dynamite News

Nitin Gadkari: चुनावी भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जानिये यवतमाल का ये मामला

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यवतमाल में चुनावी भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े। गडकरी का ये वीडियो भी सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nitin Gadkari: चुनावी भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जानिये यवतमाल का ये मामला

यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल में  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी यवतमाल में चुनावी भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े। नितिन गडकरी का ये वीडियो भी सामने आया है। 

जानकारी के मुताबिक ज्यादा गर्मी होने की वजह से नितिन गडगरी की तबियत खराब हो गई। वे लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान मंच से भाषण दे रहे थे, तभी वे मंच से गिर पड़े। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल संभाल लिया। 

ग़करी ने घटना के बाद ट्विट कर कहा "महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।"

नितिन गडकरी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल नितिन गडकरी की तबियत ठीक बताई जा रही है।

Exit mobile version