Site icon Hindi Dynamite News

Nita Ambani: नीता अंबानी ने अनंत के प्री-वेडिंग सेरेमनी में मां दुर्गा के स्वरूप में मोहा सबका मन, देखिये तस्वीरें

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में शानदार नृत्य से सभी का मन मोह लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nita Ambani: नीता अंबानी ने अनंत के प्री-वेडिंग सेरेमनी में मां दुर्गा के स्वरूप में मोहा सबका मन, देखिये तस्वीरें

जामनगर: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में शानदार नृत्य से सभी का मन मोह लिया। नीता अंबानी ने महाआरती के मौके पर डांस में मां दुर्गा के स्वरूप में नृत्य किया। 

नीता अंबानी ने शक्ति और ताकत की अवतार मां अंबे को समर्पित एक भावपूर्ण प्रस्तुति से सबको मोह लिया। बॉलीवुड के कलाकारों ने भी इस खास मौके पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। 

यह भी पढ़ें: देखिये कैसे थीम बेस्ड कार्यक्रम हो रहे हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में

गुजरात के जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी के तीसरे दिन अंबानी परिवार ने महाआरती की जिसका नजारा सबका मन मोह रहा है। 

वहीं इस बीच अनंत और राधिका के भी डांस वीडियो जिसमें दोनों कपल ने भी अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस ने मेहमानों का दिल जीता।

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में बॉलीवुड पड़ा हॉलीवुड पर भारी

इस के साथ ही दोनों के प्री वेडिंग का आखिरी दिन बेहद खास रहा और इस खास मौके पर शामिल होने के लिए बॉलीवुड-हॉलीवुड, नेता-अभिनेता, सिंगर, क्रिकेटर और देश-विदेश के मेहमानों ने शिरकत की।

Exit mobile version