Site icon Hindi Dynamite News

NFR Apprentice: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में ITI पास के लिए निकली बंपर भर्ती

रेलवे में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NFR Apprentice: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में ITI पास के लिए निकली बंपर भर्ती

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आईटीआई 10वीं पास योग्य उम्मीदवारों (Candidate) को अपरेंटिसशिप का शानदार अवसर दिया है। अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन (Application) स्वीकार किए जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट (nfr.indianrailways.gov.in) के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 3 दिसंबर, 2024 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 5,600 से अधिक प्रशिक्षु पदों पर नियुक्ति करना है। 

आयु सीमा
3 दिसंबर तक 15 वर्ष से 24 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवारों को 50% कुल अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।

प्रयोगशाला तकनीशियन पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 12वीं कक्षा की योग्यता के साथ-साथ आवश्यक आईटीआई प्रमाणीकरण होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
प्रशिक्षुओं का चयन यूनिट-वार, ट्रेड-वार और समुदाय-वार मेरिट पदों के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक यूनिट के लिए मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत और उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर होगी, जिसमें प्रशिक्षुता की जानी है। अंतिम पैनल मैट्रिकुलेशन और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत पर आधारित होगा।

अंतिम मेरिट सूची अंकों के प्रतिशत के अवरोही क्रम में स्लॉट की संख्या के बराबर इकाई-वार, ट्रेड-वार और समुदाय-वार तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईबीसी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in. पर जाएं।
2. होमपेज पर, सामान्य जानकारी टैब पर जाएं।
3. रेलवे भर्ती सेल GHY पर क्लिक करें।
4. आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
5. आवश्यक विवरण भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि आवश्यक हो)।
6. आवेदन को सुरक्षित रखें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version