महराजगंज: महराजगंज के प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर उर्फ केबी वर्मा द्वारा फर्जीवाड़ा कर आंखों में धूल झोंक हथियाये गये डीपीआरओ के पद संबंधी अनियमितता का भंड़ाफोड़ सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने किया था।
इस खबर के बाद चारों ओर हड़कंप मच गया। अब खबर का इतना भयानक असर हुआ है कि केबी वर्मा से वित्तीय चार्ज छीन लिया गया है और इसे पीडी को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: जिला पंचायत राज अधिकारी का भंडाफोड़: देखिये कृष्ण बहादुर कैसे बन बैठे केबी वर्मा
साथ ही शासन स्तर से नियमित डीपीआरओ की जिले में नियुक्ति के लिए जिला प्रशासन ने पत्र लिख लखनऊ भेज दिया है।
इस बात की पुष्टि डाइनामाइट न्यूज़ से सीडीओ पवन अग्रवाल ने की है।

