Site icon Hindi Dynamite News

फरेंदा में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, जानें क्या रहा खास

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा समेत समस्त पदाधिकारियों ने बुधवार को शपथ ली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फरेंदा में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, जानें क्या रहा खास

फरेंदा (महराजगंज): रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को तहसील सभागार में आयोजित हुआ।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन गोरख प्रसाद श्रीवास्तव ने अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंता मणि दुबे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, आनंद गुप्ता, अशफाक अहमद मंत्री अवधेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विपिन बिहारी श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय रामविजय यादव, प्रशासन सतीश चन्द दुबे, प्रकाशन संजय मिश्र, वरिष्ठ कार्यकारिणी जयप्रकाश सिंह, विनोद शंकर द्विवेदी, लालबहादुर पटेल, आशीष श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव , कनिष्ठ कार्यकारिणी रत्नेश उपाध्याय, स्वामीनाथ निषाद, सुनील कुमार दुबे, अमित सैनी, धर्मेंद्र सहानी, दिनेश भारद्वाज को शपथ दिलाई। 
 

मंचासीन अतिथि 

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एडीएम पंकज वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे प्रबुद्ध वर्ग है।

न्याय की आस में पीड़ित व्यक्ति अधिवक्ता के माध्यम से ही पीठासीन अधिकारी के समक्ष आता है। न्याय व्यवस्था को सही तरीके से संचालित करने में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसओसी जगदीप यादव, तहसीलदार कर्ण सिंह, चकबंदी अधिकारी बृजेश राय, उपनिबंधक राकेश कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष सरोज नारायण मिश्र, पूर्व मंत्री रविन्द्र पासवान, प्रेम कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

इस दौरान मुहम्मद हई खां, रामसेवक सिंह, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, सनत त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, संदीप श्रीवास्तव, निसार अहमद, अमित जायसवाल समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version