Site icon Hindi Dynamite News

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल का पहुंचे लालकुआँ, ऐसे हुआ स्वागत

इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को कार्यकर्ता मजबूत करें,ताकि कांग्रेस प्रदेश में मजबूत हो सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल का पहुंचे लालकुआँ, ऐसे हुआ स्वागत

लालकुआँ: काग्रेंस एससी विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल का लालकुआँ पहुंचने पर काग्रेंसजनों ने भव्य का स्वागत किया। इस दौरान संगठन मजबूत करने और जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया। साथ ही मिशन 2027 को विजयी बनाने का संकल्प भी लिया।    

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को कार्यकर्ता मजबूत करें,ताकि कांग्रेस प्रदेश में मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसका निर्माण पूरी निष्ठा के साथ करूंगा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं होगी है।    

इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए तीन साल के कार्यकाल को फेल बताते हुए कहा कि इन तीन सालों में सरकार के नेता मालामाल हुए है सरकार की नजर खनन और आबकारी पर ही है तथा सरकार प्रदेश को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इन तीन सालों में भ्रष्टाचार, महगाई, बेरोजगारी,के साथ साथ बिगड़ती कानून व्यवस्था का बोलबाला रहा है।

उन्होंने कहा कि तीन साल में दलित और महिला उत्पीड़न की घटनाओं में इजाफा हुआ है।तथा तीन सालों में सरकार ने सिर्फ दिखावटी घोषणाएं की है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। 

इस मौके पर पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ नेता कुंदन मेहता, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य, युवा नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल, लक्ष्मण धपोला, गिरधर बाम, बिन्दुखत्ता ब्लाॅक अध्यक्ष पुष्कर दानू, राजेन्द्र खनवाल,अमित बोरा सहित दर्जनों काग्रेंस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version