Site icon Hindi Dynamite News

Employment: नौकरी की तलाश करने वालों के लिये बड़ी खुशखबरी, ये दिग्गज आईटी कंपनी करेगी भर्तियां, पढ़ें पूरा अपडेट

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को चालू वित्त वर्ष में लगभग 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि का भरोसा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत और एशिया-प्रशांत जैसे बाजारों की मजबूती से उन्हें मदद मिल रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Employment: नौकरी की तलाश करने वालों के लिये बड़ी खुशखबरी, ये दिग्गज आईटी कंपनी करेगी भर्तियां, पढ़ें पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को चालू वित्त वर्ष में लगभग 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि का भरोसा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत और एशिया-प्रशांत जैसे बाजारों की मजबूती से उन्हें मदद मिल रही है।

न्यूजेन सॉफ्टवेयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वीरेंद्र जीत ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कंपनी अपनी व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए इस साल ‘कैंपस प्लेसमेंट’ से लगभग 400-500 लोगों को भर्ती करने की योजना बना रही है।

अमेरिका और यूरोप की जगह न्यूजेन उभरते बाजारों पर ध्यान केंद्रित करती है, जहां वृद्धि के लिए पर्याप्त अवसर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा निवेश मुख्य रूप से अनुसंधान एवं विकास और बिक्री में होता है और हम इस गति को जारी रखेंगे। हम इस साल किसी भी निवेश को रोकने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा कारोबार पारंपरिक भारतीय आईटी सेवा व्यवसाय से बहुत अलग है। हम सॉफ्टवेयर उत्पाद पर आधारित व्यवसाय हैं। मंदी के दौरान हमारे उत्पादों का इस्तेमाल लागत प्रबंधन के लिए किया जा सकता है। इसलिए तेजी हो या मंदी, हमारे उत्पादों की मांग बनी रहती है।’’

कंपनी में इस समय कुल 3,800 कर्मचारी हैं। कंपनी कैंपस भर्ती का अगला दौर शुरू कर रही है, और इस साल उसने 400-500 लोगों को नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

Exit mobile version