Site icon Hindi Dynamite News

Prabath Jayasuriya ने गेंद से मचाया तहलका, फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कीवी

श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने न्यूजीलैंज के खिलाफ गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि कीवी टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार 100 से कम रन पर ऑलआउट हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Prabath Jayasuriya ने गेंद से मचाया तहलका, फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कीवी

नई दिल्ली: श्रीलंका और न्यूजीलैंड ( Sri Lanka vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान श्रीलंका टीम जमकर कहर बरपा रही है। श्रीलंका की तरफ से पहले दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal), कामिंडू मेंडिस (Kamindu Mendis) और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने शानदार शतकीय पारी के दम पर टीम को 602 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित करने में अहम भूमिका निभाई। 

प्रभात जयसूर्या ने बैकफुट पर धकेला

इसके बाद गेंदबाजी में श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने कीवी टीम को ऐसा बैकफुट पर धकेला, जिससे न्यूजीलैंज (New Zealand) की टीम पहली पारी में महज 88 रनों पर ढेर हो गई। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच में 100 से कम रन पर ऑलआउट हुई है। इससे पहले कीवी टीम का सबसे कम स्कोर 102 रन था, जो 1992 में कोलंबो में आया था। 

टेस्ट में आंकड़े दमदार

मैच के तीसरे दिन प्रभात जयसूर्या न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। उनकी गेंदबाजी को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बिल्कुल समझ नहीं पाए और टीम ने एक के बाद एक विकेट खो दिए। 

प्रभात जयसूर्या ने कुल 6 विकेट चटकाते हुए कीवी टीम को 100 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया, जिस कारण न्यूजीलैंज को फॉलोऑन (Follow-on) खेलने पर मजबूर होना पड़ा है। प्रभात जयसूर्या की गेंदबाजी के आंकड़े भी बेहद दमदार है। जयसूर्या 16 टेस्ट मैच में एक पारी के दौरान 9 बार पांच विकेट हॉल (Five-wicket haul) और 2 बार 10 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। 

सीरीज जीतने को मौका 

श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 514 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब टीम इस मैच में काफी आगे हो गई है। सीरीज का पहला टेस्ट जीतने वाली श्रीलंकाई टीम अगर इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रहती है, तो मेजबान टीम न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप करने में भी सफल हो जाएगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version