Site icon Hindi Dynamite News

New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आयेंगे। यह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, 16 से 20 मार्च 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, व्यापारिक प्रतिनिधि, मीडिया और न्यूजीलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य शामिल होंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री लक्सन की वर्तमान क्षमता में भारत की पहली यात्रा है।

अपने भारत दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री लक्सन नई दिल्ली और मुंबई का दौरा करेंगे, जहां वे विभिन्न सरकारी और व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। यात्रा के पहले चरण में, 17 मार्च 2025 को, प्रधानमंत्री लक्सन प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के साथ भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग, व्यापार, शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री लक्सन के सम्मान में एक विशेष दोपहर भोज का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से भी प्रधानमंत्री लक्सन की मुलाकात होगी। इस दिन का सबसे बड़ा कार्यक्रम 10वें रायसीना डायलॉग 2025 के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री लक्सन का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना और मुख्य भाषण देना है। यह सत्र भारत और न्यूजीलैंड के बीच के बहुपक्षीय सहयोग और वैश्विक चुनौतियों पर फोकस करेगा।

प्रधानमंत्री लक्सन 19 और 20 मार्च 2025 को मुंबई में होंगे, जहां वे भारतीय व्यापारिक नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। यह दौरा व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। मुंबई में होने वाली बैठकें भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जाएंगी।

प्रधानमंत्री लक्सन की यात्रा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मित्रवत संबंधों को और मजबूती देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह यात्रा दो देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को और सशक्त करने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इसके अलावा, यह यात्रा दोनों देशों के बीच भविष्य में अधिक समन्वय और सहयोग की संभावना को भी बढ़ावा देगी।

भारत-न्यूजीलैंड संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में प्रधानमंत्री लक्सन की यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व रखती है और दोनों देशों के बीच साझेदारी के नए अवसरों के द्वार खोलने का कार्य कर सकती है।

Exit mobile version