Site icon Hindi Dynamite News

Justice Yashvant Verma मामले में नया मोड़, CJI ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated:
Justice Yashvant Verma मामले में नया मोड़, CJI ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की

नई दिल्ली: विवादों में घिरे दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरे मामले की जांच के लिए अब सीजीआई संजीव खन्ना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है।

जांच के लिए पैनल

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को निर्देश दिया गया है कि वे न्यायमूर्ति वर्मा को न्यायिक कार्य न सौंपें। 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव रखा था। यह कदम जस्टिस वर्मा के घर से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद उठाया गया।

गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी ‘घटना’ की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version