Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज तहसील में यूपी लेखपाल संघ की नई कार्यकारिणी गठित, जानें किसे बनाया नया अध्यक्ष

तहसील महराजगंज में लेखपाल संघ का चुनाव हुआ जिसमें पदाधिकारियों को जिमेदारी सौंपी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज तहसील में यूपी लेखपाल संघ की नई कार्यकारिणी गठित, जानें किसे बनाया नया अध्यक्ष

रायबरेली: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा जनपद रायबरेली के निर्देशन में शुक्रवार को उपशाखा तहसील महराजगंज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सम्पूर्ण चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नई कार्यकारिणी में अवनीश प्रताप सिंह को अध्यक्ष, राजीव मिश्रा को मंत्री, शैलेन्द्र कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विपिन कुमार मौर्य को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशील कुमार शर्मा को उपमंत्री, अमित कुमार शुक्ला को कोषाध्यक्ष तथा राजेश कुमार कुशवाहा को ऑडिटर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी रायबरेली द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष अवनीश प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे तथा संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे।

निर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष रायबरेली दर्शित श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, संगीता यादव सहित तहसील क्षेत्र की समस्त महिला लेखपाल एवं पुरुष लेखपाल संदीप सिंह, प्रदीप कुमार, संतोष पटेल, रमेश सोनी आदि मौजूद रहे। 

Exit mobile version