Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Delhi: फुटपाथ पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, काम कर रहे 4 मजदूरों की मौत

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में शुक्रवार देर रात दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का एक ट्रक पलट गया, जिसके नीचे दबकर चार साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Delhi: फुटपाथ पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, काम कर रहे 4 मजदूरों की मौत

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में शुक्रवार देर रात दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का एक ट्रक पलट गया, जिसके नीचे दबकर चार साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देर रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि आनंद पर्वत की गली नंबर 10 में एक ट्रक पलट गया है और उसमें मजदूरों समेत कुछ लोग दब गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सेन ने कहा कि एमसीडी के ट्रक को क्रेन की मदद से उठाया गया और मौके पर ही मृत तीन व्यक्तियों तथा गंभीर रूप से घायल एक युवक को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने कहा कि किल्लू (40) नामक घायल व्यक्ति को पास के जीवन माला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतकों में रमेश (30) एवं सोनम (25) तथा किल्लू का चार साल का बेटा अनुज भी शामिल है। सभी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे। दुर्घटना के समय लड़का खेल रहा था।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जो सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर पलट गया।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शवों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मामूली रूप से घायल हुए मजदूर मोती (40) के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

Exit mobile version