Site icon Hindi Dynamite News

Vegetable Price Hike:: बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, प्याज ने रुलाया

बारिश के कारण बाजार पहुंचते ही सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vegetable Price Hike:: बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, प्याज ने रुलाया

नई दिल्ली: बारिश (Rain) के कारण सब्जियों (vegetables) के भाव (Price) आसमान छू (Skyrocketing) रहे हैं। किसी भी सब्जी की कीमत कम नहीं हो रही है। आलू, टमाटर, प्याज भी भाव खा रहे है। जिससे गृहणियों ( Housewives )को घर चलाना भारी पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घीया की कीमत देख कर लोगों का जीया घबराने लगा जिया और प्याज तो खूब  रुला रहा है। किसी भी सब्जी की कीमत 50 रुपये प्रतिकिलो से नीचे नहीं आ रही है। सब्जियों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से गृहणियों के घर का बजट खराब हो गया है। 

भारी बारिश के कारण बढ़े दाम

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र, हिमाचल और अन्य राज्यों में हो रही भारी बरसात की वजह से अधिकांश फसल बर्बाद होने का नतीजा यह है कि सब्जियों के दामों में गिरावट नहीं आ रही है। पिछले एक महीने से अधिक समय तक हरी सब्जियों के भाव 100 रुपये प्रतिकिलो के आसपास ही रह रहे हैं। यहां तक कि प्याज, मटर-टमाटर, अदरक और लहसुन भी आम लोगों की पहुंचे से बाहर हो गए हैं। इससे गृहिणियों की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। 

नई फसल के बाद भाव मंदी के आसार
आजादपुर मंडी के प्याज आढ़ती ललित जैन बताते है कि अब तो इसके भाव एक महीने बाद ही कम होने के आसार हैं। नई फसल आने के बाद ही भाव में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि किसानों के पास प्याज का स्टॉक खत्म हो गया है। आंध्रप्रदेश से आने वाला प्याज एक महीना लेट हो गया है।

थोक मंडी में पुणे से आने वाले अच्छे क्लसालिटी के प्याज की बात करें तो 43-45 रुपया प्रतिकिलो है और मध्यप्रदेश से आने वाला प्याज 32-42 रुपया प्रतिकिलो है। हालांकि खुदरा बाजार में यही प्याज 70-90 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है।

Exit mobile version