Site icon Hindi Dynamite News

नई दिल्ली: पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज विधानसभा से भाजपा के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सोमवार को राजधानी नई दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नई दिल्ली: पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात

नई दिल्ली: सोमवार को राजधानी में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज विधानसभा से भाजपा के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की है। 

इस दौरान पूर्व मंत्री ने श्री धनखड़ को उनके निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतने अनुभवी शख्सियत के राज्यसभा के सभापति बनने से देश को इसका व्यापक लाभ मिलेगा और राज्यसभा में और ज्यादा बेहतर कामकाज होगा। 

इस मुलाकात के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री की धर्मपत्नी और गोरखपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद रहीं। 

मुलाकात के बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर जारी की। 

Exit mobile version